भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब से हम लोग ज़मीं पे हैं / मधुभूषण शर्मा 'मधुर'
Kavita Kosh से
जब से हम लोग ज़मीं पे हैं ,
कुछ मसले वहीं के वहीं पे हैं !
उन को है शायद शक़ खुद पे ,
जो मारते मरते यकीं पे हैं !
मत तोड़ इबादत के पत्थर ,
सिजदे तो तेरी जबीं पे हैं !
हों कितने अलग दरिया बहते ,
आखिर तो मिलते कहीं पे हैं !
है मौत अगर पैदाइश में ,
हल सब मसलों के यहीं पे हैं !