भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब स्त्री प्रसन्न होती है / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
जब
स्त्री प्रसन्न होती है
सूर्य में आ जाता है ताप
धान की बालियों में
भर जाता है दूध...
नदियाँ उद्वेग में भरकर
दौड़ पड़ती हैं
समुद्र की ओर...
खिल जाते हैं फूल
सुगन्ध से भर जाती है हवा
परिन्दे चहचहाते हैं
तितलियाँ उड़ती हैं
आकाश में उगता है चाँद
चमकते हैं तारे-जुगनू
खिलखिलाती है चाँदनी
आँखों में भर जाती है
उजास...
पुरुष बेचैन हो जाते हैं
और बच्चे निर्भय...।