Last modified on 26 नवम्बर 2021, at 04:34

जब हम प्यार में होते हैं / राबर्ट ब्लाई / यादवेन्द्र

जब हम
प्यार में होते हैं
हमें प्रिय होती है

घास-पात, झाड़-झंखाड़
खलिहान और कोठार....
बिजली के खम्भे

और रोशन रास्ते बेचारे
सूने पड़े रहते हैं
सारी-सारी रात ।

अंग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र