भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब हाथों में जाम आया है / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब हाथों में जाम आया है
लब पर तेरा नाम आया है

खुशबू बिखरी है भीनी सी
फिर कोई पैग़ाम आया है

बादल गरजे बिजुरी चमके
देखो वह घनशाम आया है

पुलकित भामा है बलिहारी
शबरी के घर राम आया है

रुक जा उर्मिल थकन मिटा ले
कैसा पावन धाम आया है।