Last modified on 13 मार्च 2018, at 20:25

जमाने में जरा सबसे जुदा हूँ मैं / रंजना वर्मा

दूसरों से ज़रा जुदा हूँ मैं
जो नहीं की वही खता हूँ मैं

अश्क़ आंखों में छुपाये रखती
मुस्कुराहट का सिलसिला हूँ मैं

मैं ग़ज़ल हूँ न कोई अफ़साना
एक भूला हुआ क़ता हूँ मैं

प्यार से ग़र मिलो मुहब्बत हूँ
वरना नफरत का जलजला हूँ मैं

दोस्त का हूँ हसीन नज़राना
दुश्मनों के लिये सज़ा हूँ मैं

रूह का अक्स रूबरू कर दे
बस वही सच का आइना हूँ मैं

तीरगी तार-तार करने को
एक जलता हुआ दिया हूँ मैं