भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जमूरा / अशोक अंजुम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे कहते हैं
हम रोटी देंगे !
मैं तृप्ति का अनुभव करता हूँ।
वे कहते है
हम कपडे़ देंगे !
मुझे लगता है जैसे
मेरा नंगापन ढक गया,
मैं प्रसन्न होता हूँ।
वे कहते हैं
हम मकान देंगे!
मुझे जैसे हर तरफ
छत ही छत नज़र आती हैं
मैं ख़ुशी से नाच उठता हूँ,
तालियाँ बजाता हूँ।
क्या जमूरा ऐसा ही होता है
मेरे जैसा!