Last modified on 11 जनवरी 2015, at 18:23

जरा सोच के देखो! / भास्करानन्द झा भास्कर

न चाहते हुए भी
निकल जाती हैं कुछ बातें
अनायास ही
जो नहीं निकलनी चाहिए
इस नन्हे दिल से
क्योंकि…
अपनत्व के समन्दर में
खींच नहीं पाता हूं मैं
सीमा की रेखाएं
जड़ - जंगम
मर्यादा का कोई दायरा…
भले तुम्हें बुरा लगे
मुझे कुछ भी बुरा नहीं लगता
मैं जानता हूं कि
यह गलत है लेकिन
मैं यह भी जानता हूं कि
मैं गलत नहीं हूं…
तुम्हारे पास है
सच्चाई का साफ़ आइना
जिसमें उतार कर
तुम देख लेना मुझे
मगर प्यार से...
मैं जैसा हूं असल में
वैसा ही नजर आउंगा तुम्हें!