भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जरूरी काम / अंजू शर्मा
Kavita Kosh से
आपको
शायद ये गैरजरूरी लगे,
आलोचनाओं के
निर्दयी हथौड़ों
के प्रति
अक्सर
व्यक्त करती हूँ
आभार,
देती हूँ धन्यवाद,
सहेजती हूँ
चोटिल शब्द,
सहलाती हूँ
छलनी स्वाभिमान,
संजोती हूँ मनोबल,
रिसते घावों से
पाती हूँ रोशनाई,
मानती हूँ ऐसे मौकों पर
मेरा फिर से
खड़े हो जाना ही,
दुनिया का
सबसे जरूरी काम है...