Last modified on 20 मई 2014, at 10:15

जलते घर को देखने वालों फूस का छप्पर आपका है / नवाज़ देवबंदी

जलते घर को देखने वालों फूस का छप्पर आपका है
आपके पीछे तेज़ हवा है आगे मुकद्दर आपका है

उस के क़त्ल पे मैं भी चुप था मेरा नम्बर अब आया
मेरे क़त्ल पे आप भी चुप है अगला नम्बर आपका है