भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जलते सहराओं में फैला होता / शकेब जलाली
Kavita Kosh से
जलते सहराओं में फैला होता
काश मैं पेड़ों का साया होता
तू जो इस राह से गुज़रा होता
तेरा मलबूस ही काला होता
मैं घटा हूँ, न पवन हूँ, न चराग़
हमनशीं मेरा कोई तो होता
ज़ख़्मे उरियाँ तो न देखेगा कोई
मैंने कुछ भेस ही बदला होता
क्यूँ सफ़ीने में छिपाता दरिया
गर तुझे पार उतरना होता
बन में भी साथ गए हैं साए
मै किसी जाँ तो अकेला होता
मुझसे शफ़्फ़ाक है सीना किसका
चाँद इस झील में उतरा होता
और भी टूटकर आती तिरी याद
मैं जो कुछ दिन तुझे भूला होता
राख कर देते जला के शोले
ये धुआँ दिल में न फैला होता