भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जलवा दिखलाए जो वो खुद अपनी खुद-आराई का / अज़ीज़ लखनवी
Kavita Kosh से
जलवा दिखलाए जो वो खुद अपनी खुद-आराई का
नूर जल जाये अभी चश्म-ए-तमाशाई का
रंग हर फूल में है हुस्न-ए-खुद आराई का
चमन-ए-दहर है महज़र तेरी यकताई का
अपने मरकज़ की तरफ माएल-ए-परवाज़ था हुस्न
भूलता ही नहीं आलम तेरी अंगडाई का
देख कर नज़्म-ए-दो-आलम हमें कहना ही पड़ा
यह सलीका है किसे अंजुमन आराई का
गुल जो गुलज़ार में हैं गोश-बर-आवाज़ "अजीज़"
मुझसे बुलबुल ने लिया तर्ज़ यह शैवाई का