भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जल्दी जल्दी हँसो / गीत गुंजन / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
जल्दी जल्दी हँसो कि जीवन थोड़ा है॥
आँखों में आकाश पलक पर गंगाजल
चुनरी में अनुराग सहेज रहा आँचल।
राग भरे नैनों में ठिठक गये कुछ पल ,
पहरों की बंदिशें बहाती हैं काजल।
नेह मेह रस रसो कि सावन थोड़ा है।
जल्दी जल्दी हँसो की जीवन थोड़ा है॥
अमर प्रेम रस पगों चाँदनी रातें हैं ,
सपनों की मदिरा बरसाती बातें हैं।
सघन मेघ से चंद्र किरण की घातें हैं ,
नील गगन में तारों की बारातें हैं।
गहरे गहरे धँसो कि यौवन थोड़ा है।
जल्दी जल्दी हँसो कि जीवन थोड़ा है॥
सच्चा लगता जब तुम कहते छाया है ,
मैं तू तेरे की निज पर की माया है।
मछुआरे ने अपना जाल बिछाया है ,
हर मछली को लालच ने भरमाया है।
इतना तो मत फँसो कि भोजन थोड़ा है।
जल्दी जल्दी हँसो कि जीवन थोड़ा है॥