भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जल कण / कैलाश पण्डा
Kavita Kosh से
					
										
					
					जाग उठा
जल कण
नदी के अथाह जल स्त्रोत में,
बहता हुआ बोला
बहता हूं
बहता रहा हूं
बहता रहूंगा कब तक
हे विधाता
कब क्या गति होगी मेरी
अहा!
जाग उठा
जाग उठा जल कण।
	
	