Last modified on 26 अप्रैल 2012, at 12:56

जवान हो रही लड़की - चार / कमलेश्वर साहू


लौटी है जब से
देखकर ताजमहल
बदल गई है लड़की
बहुत बदल गई है
जवान हो रही
वो सांवली सी लड़की
ताजमहल भी बदल गया होगा बहुत
थोड़ा बहुत
उस सांवली सी लड़की के
उसे जी भर देखकर लौटने के बाद
मुझे लगता है
किसी को भी बदल सकती है
जवान हो रही लड़की की नजर !