Last modified on 26 अप्रैल 2012, at 12:57

जवान हो रही लड़की - छः / कमलेश्वर साहू


जवान हो रही लड़की से
नहीं डरता कोई
भाई को छोड़ दीजिए
मां को छोड़ दीजिए
पिता को छोड़ दीजिए
छोड़ दीजिए
स्वयं लड़की को !
लो
इन सबको छोड़
डरेगा भी कौन
जवान हो रही लड़की से
इस दुनिया में !!