Last modified on 26 अप्रैल 2012, at 12:55

जवान हो रही लड़की - तीन / कमलेश्वर साहू


पहले हथेली में ख्वाब सजाती है
फिर सोचती है
दुनिया के बारे में
दुनिया की खूबसूरती के बारे में
और अंत में जब
थक जाती है सोचते सोचते
कहती है अपने आप से
दुनिया
मुझसे ज्यादा खूबसूरत नहीं
संभवतः सच कहती है
हथेली में ख्वाब सजाकर
सोचने वाली लड़की
पड़ोस में रहने वाले लड़के ने
लिखा भी था
एक बार
चोरी-छिपे दिये अपने प्रेम पत्र में
और नाराज हो गई थी वह
उस पर
उस वक्त !