भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जहन्नुम बनी ज़िन्दगी आज क्यों है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जहन्नुम बनी ज़िन्दगी आज क्यों है
बुझी जा रही रौशनी आज क्यों है

न काँटों की दहशत ना लोगों की नफ़रत
कली मालियों से डरी आज क्यों है

जवां देश के मर रहे सरहदों पर
हुई भारती अनमनी आज क्यों है

यहाँ कौरवों की मची नाश-लीला
नहीं श्याम वंशी बजी आज क्यों है

कन्हैया उठो शंख फूंको समर का
लहू बूंद रग में जमी आज क्यों है