भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जहाँ आदमी आदमी होता है / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
जहाँ
आदमी
आदमी होता है,
यहाँ
— आप नहीं —
आपके आदमी होने का
धोखा होता है ।
06 अगस्त 1980