भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जहाँ जरूरत गूँगे लोग / आर्य हरीश कोशलपुरी
Kavita Kosh से
जहाँ जरूरत गूँगे लोग
नही जरूरत भूंके लोग
खुशी मनाते निर्भर डे की
उबे दिखे हैं चूके लोग
दवा कराके हैं मायूस
मरज़ पुराना सूखे लोग
अधर कहाँ से होंगे सुर्ख़
नदी किनारे भूखे लोग
किसी समय आ करके देख
तरुण समय है सूखे लोग