Last modified on 4 अप्रैल 2018, at 21:47

जहाँ जीने की आस रहती है / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

जहाँ जीने की आस रहती है।
ज़िंदगी आस-पास रहती है।

घास को काट कर बने बँगले,
फिर भी ख़िद्मत में घास रहती है।

जिन का सच हो बहुत-बहुत कड़वा,
लब पे हरदम मिठास रहती है।

जाने क्या हो गया सियासत को,
ये सदा बेलिबास रहती है।

स्वर्ण पिंजरा चमक-चमक उठता,
सोन चिड़िया उदास रहती है।