भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जहां को रंग उल्फ़त का गवारा क्यों नहीं होता / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जहाँ को रंग उल्फ़त का गवारा क्यों नहीं होता
बसाया है जिसे दिल मे वो अपना क्यों नहीं होता

चला आया अजाने ही हमारी जिन्दगानी में
मुसीबत में कभी फिर भी सहारा क्यों नहीं होता

जिसे नाजों से पाला जिंदगी जिसकी सँवारी थी
बुढ़ापे में वही आँखों का तारा क्यों नहीं होता

कली खिलती है गुलशन में चले आते कई भँवरे
बचाने को उन्हें कांटों का पहरा क्यों नहीं होता

जलाते रोज रहते दीप हैँ जो राह में सब की
कभी तकदीर में उन की उजाला क्यों नहीं होता

जवां कुर्बान हो जाते बचाने सरजमीं अपनी
शहादत का मगर गिन गिन के बदला क्यों नहीं होता

हैं दहशतगर्द बसते औ जहाँ पर खून बहता है
इलाका दुश्मनों का आज सहरा क्यों नहीं होता