भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ंग लगे दरवाज़े / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सच कह गई ज़ुबान सफ़र में
दुश्मन हुए महान ! सफ़र में।

सारे दुख हम सहते रहते
एक आग में दहते रहते
निशि-दिन एक समान सफ़र में।

जिस दिन दुख ने शब्द टटोले
ज़ंग लगे दरवाज़े खोले
काँप गए प्रतिमान सफ़र में।

(राग तोड़ी पर आधारित गीत)