भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ईफ़ सचमुच डरे हुए हैं / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़ईफ़ सचमुच डरे हुए हैं
इसीलिए चिड़चिड़े हुए हैं।

नहीं तजुर्बों की आज रहमत
ज़ुबां पर ताले जड़े हुए हैं।

क़दम-क़दम पर है बदगुमानी
नयन-नयन बटखरे हुए हैं।

ज़मीर सोया हुआ अगर है
नहीं हैं ज़िन्दा मरे हुए हैं।

गयी ज़वानी कभी न लौटी
बुढ़ापे से अधमरे हुए हैं।

दिखाई राहें जिन्हें वही तो
डगर को रोके खड़े हुए हैं।