Last modified on 10 अप्रैल 2017, at 14:11

ज़ख़्मों का अनुवाद / हरकीरत हीर

रात भर मैं
करती रही ज़ख्मों का अनुवाद
रातभर घाव
बूंद-बूंद रिसते रहे
कुछ शब्द जो झुलस गए थे लकीरों से
रातभर अपना अर्थ
तलाशते रहे