Last modified on 14 जनवरी 2012, at 21:08

ज़ख़्मों पर आज मरहम लगाने की बात कर / बल्ली सिंह चीमा

ज़ख़्मों पर आज मरहम लगाने की बात कर ।
ये फ़ासले दिलों के मिटाने की बात कर ।।

तूफ़ान कैसे आया ये बातें फ़िज़ूल हैं,
उजड़े हुए घरों को बसाने की बात कर ।

अपनों ने तुझको लूटा ये कहने से लाभ क्या,
जो कुछ बचा है उसको बचाने की बात कर ।

झूठी बहुत है दिल्ली, ये कहते हैं सब लोग,
ये झूठ है तो वादे निभाने की बात कर ।