भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ख़्म करके हरा / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़ख़्म करके हरा
हँस रहा मसखरा।

जब से आई है वो
तब से हूँ मैं डरा।

बेवजह सबसे वह
लड़ते-लड़ते मरा।

प्यार में हो गया
दिल मेरा बावरा।

तौल में गड़बड़ी
क्या करे बटखरा।

दाम कम क्यों करूँ
मेरा सोना खरा।

काम आया मुझे
आपका मशवरा।

आप तो लग रही
स्वर्ग की अप्सरा।