ज़ख़्म का उपचार / तीतिलोप सोनुगा / श्रीविलास सिंह
इस तरह करो अपने ज़ख़्म का उपचार
(एक)
धोती हूँ इसे नमक मिले पानी से
यही है एक मात्र रास्ता
निकालने का विष को
आँसू आएँगे
आने दो उन्हें
(दो)
तुम्हें ज़रूरत होगी लगाने की
एक दवायुक्त मरहम
एक मात्र इलाज है घृणा का
और अधिक प्रेम
उदार बनो इसके प्रयोग में
(तीन)
हवा लगने दो ज़ख़्म में
ढको मत इसे तब तक, जब तक
यह न लगे पकने या सड़ने
फिर कहो जाने दो इसे
जाने दो इसे
(चार)
कभी मत
खुजलाओ इसे
अँग्रेज़ी से अनुवाद : श्रीविलास सिंह
लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
Titilope Sonuga
How To Heal A Wound
This is how you heal the wound
i
cleanse it with salt water
it is the only way
to release the poison
the tears will come
let them
ii
you will need to apply
a healing balm
the only cure for hate
is more love
be generous in your application
iii
Let the wound breathe
do not cover it until it
festers and rots
speak it then let it go
let it go
iv
Do not ever pick the scab