भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ख़्म देता है बार बार हमें / कुसुम ख़ुशबू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़ख़्म देता है बार बार हमें
वो बना देगा शाहकार हमें

 हाशिए पर खड़े हैं हम कब से
अपनी ग़ज़लों में अब उतार हमें

 हम हैं ज़र्रों में हम सितारों में
 जाओ करते रहो शुमार हमें

इसकी आमद पे दिल लरज़ता है
 ज़ख़्म देती है ये बहार हमें

तू कभी शोख़ है कभी सादा
 तुझपे आने लगा है प्यार हमें

एक क़तरे की प्यास थी लेकिन
दे दिया तुमने आबशार हमें

हमको जीना था जी लिये ख़ुशबू
कब तुम्हारा था इंतज़ार हमें