भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़ख्म जो दूसरों के भरता है / राम नाथ बेख़बर
Kavita Kosh से
ज़ख्म जो दूसरों के भरता है
शख़्स मरकर नहीं वो मरता है।
रंग लाती है शायरी अपनी
दर्द जब रूह तक उतरता है।
आती हैं मुश्किलें तो आ जाएं
हौंसला अब नहीं बिखरता है।
आँखें हो बन्द या खुली मेरी
अक्स तेरा सदा उभरता है।
चलते जाना तू अपनी मस्ती में
वक़्त बिलकुल नहीं ठहरता है।