भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़ख्म था ज़ख्म का निशान भी था / श्याम सखा 'श्याम'
Kavita Kosh से
ज़ख्म था ज़ख्म का निशान भी था
दर्द का अपना इक मकान भी था
दोस्त था और मेहरबान भी था
ले रहा मेरा इम्तिहान भी था
शेयरों में गज़ब़ उफान भी था
कर्ज़ में डूबता किसान भी था
आस थी जीने की अभी बाकी
रास्ते में मगर मसान भी था
कोई काम आया कब मुसीबत में
कहने को अपना ख़ानदान भी था
मर के दोज़ख मिला तो समझे हम
वाकई दूसरा जहान भी था
उम्र भर साथ था निभाना जिन्हें
फ़ासिला उनके दरमियान भी था
ख़ुदकुशी ‘श्याम’कर ली क्यों तूने
तेरी क़िस्मत में आसमान भी था