भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़ख्म दिल का नहीं भरा शायद / संकल्प शर्मा
Kavita Kosh से
जख़्म दिल का नहीं भरा शायद,
दर्द सा कुछ अभी उठा शायद।
कहते-कहते वो रुक गया ऐसे,
अजनबी मैं उसे लगा शायद।
उसने यूँ ही निगाहें बदली हैं,
सच उसे भी नहीं पता शायद।
कल वो मुझको करेगा याद ऐसे,
नाम था एक अजीब सा शायद।
बिन कहे साथ छोड़ कर जाना,
याद होगा वो वाकया शायद।
जब वो लौटेगा तब ही मानेंगे,
है कहीं ना कहीं ख़ुदा शायद।
साथ वो लम्हे ले गया सारे,
और एक लफ्ज़ रह गया शायद।