भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ख्म है दिल का ताज़ा देखो / रामप्रकाश 'बेखुद' लखनवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रचनाकार=राम प्रकाश 'बेखुद' संग्रह= }} साँचा:KKCatGazal


ज़ख्म है दिल का ताज़ा देखो
और कोई दरवाजा देखो

तीर निशाने पर बैठा है
ज़ालिम का अंदाजा देखो

आंसू ,आह, कसक, बेचैनी
इश्क का ये खामियाजा देखो

गर्दन देखो आईने की
अपने रुख का गाजा देखो

बिखरा बिखरा सा है 'बेखुद'
जिस जिस का शीराज़ा देखो