भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़बाँ पे हर्फ़ तो इंकार में नहीं आता / रऊफ़ खैर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़बाँ पे हर्फ़ तो इंकार में नहीं आता
ये मरहला ही कभी प्यार में नहीं आता

खुलेगा उन पे जो बैनस्सुतूर पढ़ते हैं
वो हर्फ हर्फ जो अख़बार में नहीं आता

समझने वाले यक़ीनन समझ ही लेते हैं
हमारा दर्द जो इजहार में नहीं आता

ये ख़ानदान हमारा बिखर गया जब से
मज़ा हमें किसी त्यौंहार में नहीं आता

हमारे हक़ में तो वो चाँद और सूरज है
बहुत दिनों से जो दीदार में नहीं आता

कमाल ये है कि हम ख़्वाब देखते ही नहीं
कि ख़्वाब दीदा-ए-बेदार में नहीं आता

हमारा शेर समझने की कुछ तो कोशिश कर
ये क्या नविश्‍ता-ए-दीवार में नहीं आता

क़लम की काट तो तलवार से बढ़ कर है
मगर शुमार ये हथियार में नहीं आता

वो अपना ज़ौक़ बढ़ाएँ अगर मज़ा उन को
रऊफ ‘ख़ैर’ के अशआर में नहीं आता