भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़ब्त करती रही मुस्कुराती रही / वसुधा कनुप्रिया
Kavita Kosh से
ज़ब्त करती रही मुस्कुराती रही
और दुनिया मुझे आज़माती रही
वो बहारों के सपने दिखाते रहे
मैं वफा जानकर ज़हर खाती रही
उनके वादे भी उन जैसे बेशर्म थे
मैं ही पागल थी वादे निभाती रही
सारी दुनिया के ग़म आँखों में भर लिये
अपना दुख दर्द ही मैं भुलाती रही
कल यहाँ आँधियों का बहुत ज़ोर था
लौ दिये की मगर झिलमिलाती रही
वापसी का सफ़र ख़ुशनुमा हो गया
दूर तक तेरी आवाज़ आती रही