भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़माने को बदलना / कुमार अनिल
Kavita Kosh से
पास कभी तो आकर देख
मुझको आँख उठाकर देख
याद नहीं करता, मत कर
लेकिन मुझे भुलाकर देख
सर के बल आऊँगा मै
मुझको कभी बुलाकर देख
अब तक सिर्फ गिराया है,
चल अब मुझे उठा कर देख
इन पथराई आँखों में
सपने नए सजा कर देख
हार हवा से मान नहीं
दीपक नया जला कर देख
दिल की बंजर धरती पर
कोई फूल खिलाकर देख
तेरा है अस्तित्व अलग
खुद को जरा बता कर देख