भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़माने में बहुत तन्हा था वो / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
ज़माने में बहुत तन्हा था वो
कि टूटा डाल से पत्ता था वो
पुलिसथाने में पक्का दर्ज़ था
बहुत मासूम था कच्चा था वो
कि उसका भाग्य थीं गुमनामियाँ
समंदर में महज़ क़तरा था वो
किसी को लूटता था रोज़ ही
किसी के हाथ ख़ुद लुटता था वो
पड़ा था वो सड़क पर भीड़ थी
किसी का कुछ नहीं लगता था वो