भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़मीन पाँव तले आसमान सर पर है / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ज़मीन पाँव तले आसमान सर पर है
हज़ारों साल से ये कारवाँ सफ़र पर है

इन्हें उम्मीद है महलों से भीख पाने की
कि इनकी सोच की सीमा बस एक छप्पर है

किसी ने भूख से फ़ुटपाथ पे दम तोड़ दिया
जवाब दो कि ये इल्ज़ाम किसके सिर पर है

भले ही रोज़ दिवाली मना के ख़ुश हो लो
अँधेरा वास्तव में आदमी के सिर पर है

विकास हो रहा है,सच है मगर हमवतनो!
अभी तो देश का अधिकाँश भाग बस्तर है