भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़रा-सी जान के दुश्मन बहुत हैं / विवेक बिजनौरी
Kavita Kosh से
ज़रा सी जान के दुश्मन बहुत हैं
दिल-ए-नादान के दुश्मन बहुत हैं
हमारी जान हो सो जान लो तुम,
हमारी जान के दुश्मन बहुत हैं
मियाँ इंसान की तो बात छोड़ो,
यहाँ भगवान के दुश्मन बहुत हैं
सिपाही चाहता है भाई-चारा,
मगर सुल्तान के दुश्मन बहुत हैं
बचा के रखना इन होंठों पे इसको,
कि इस मुस्कान के दुश्मन बहुत हैं