भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़रा सी धूप ज़रा सी नमी के आने से / आलम खुर्शीद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़रा सी धूप ज़रा सी नमी के आने से
मैं जी उठा हूँ ज़रा ताज़गी के आने से

उदास हो गये यकलख़्त<ref>अचानक, एकदम</ref> शादमां<ref>प्रसन्न, ख़ुश</ref> चेहरे
मेरे लबों पे ज़रा सी हँसी के आने से
 
दुखों के यार बिछड़ने लगे हैं अब मुझ से
ये सानेहा<ref>आपत्ति, मुसीबत, दुर्घटना</ref> भी हुआ है खुशी के आने से

करख़्त<ref>कड़ा, कठोर</ref> होने लगे हैं बुझे हुए लहजे
मिरे मिजाज़ में शाइस्तगी<ref>शिष्टता, सभ्यता</ref> के आने से

बहुत सुकून से रहते थे हम अँधेरे में
फ़साद पैदा हुआ रौशनी के आने से

यक़ीन होता नहीं शहर-ए-दिल अचानक यूँ
बदल गया है किसी अजनबी के आने से

मैं रोते रोते अचानक ही हंस पड़ा 'आलम'
तमाशबीनों में संजीदगी के आने से

शब्दार्थ
<references/>