भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़रा सी बात पे दिल से बिगाड़ आया हूँ / जमाल एहसानी
Kavita Kosh से
ज़रा सी बात पे दिल से बिगाड़ आया हूँ
बना बनाया हुआ घर उजाड़ आया हूँ
वो इंतिक़ाम की आतिश थी मेरे सीने में
मिला न कोई तो ख़ुद को पिछाड़ आया हूँ
मैं इस जहान की क़िस्मत बदलने निकला था
और अपने हाथ का लिखा ही फाड़ आया हूँ
अब अपने दूसरे फेरे के इंतिज़ार में हूँ
जहाँ जहाँ मिरे दुश्मन हैं ताड़ आया हूँ
मैं उस गली में गया और दिल ओ निगाह समेत
‘जमाल’ जेब में जो कुछ था झाड़ आया हूँ