भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़रूरत / संतोष अलेक्स
Kavita Kosh से
मेरी कुछ ज़रुरतें हैं
तुम उनमें एक हो
तुम्हारी कुछ ज़रुरतें हैं
मैं उनमें एक हूँ
यह तुम्हें बताना है
माँ की कुछ ज़रुरतें हैं
मैं उनमें एक हूं
तुम उनमे एक हो
यह बताना माँ को है
बेटी की कुछ ज़रुरतें हैं
बेटे की भी ज़रुरतें हैं कुछ
इनकी जरूरत तुम्हारी और
माँ की ज़रुरतों से भिन्न है
पड़ोसी की भी अपनी ज़रुरतें हैं
मसलन गैस बुक करने के बाद
समय पर सिलैंडर न मिलने पर
बिना संकोच के खटखटाते हैं
दरवाजे हमारे
मेरी कुछ ज़रुरतें हैं
तुम सब कहीं न कहीं
ज़रुरत से ज्यादा ज़रुरी हो मेरे लिए
और मैं पूरा और भरा होता हूँ