भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़रूरत / साहिल परमार / जयन्त परमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

उनके कैमरे का लेंस
चटका हुआ है

मुझे बनाकर
ग़ुलाम
उन लोगों ने
उसी कैमरे से
भिन्न-भिन्न कोणों से खींची हैं
मेरी तस्वीरें

वे तस्वीरें
यानी श्रुति और स्मृति
गीता और रामायण
यानी चलता रहा है
यही पारायण


लेकिन अब मैं
अपने ही कैमरे से
खींच सकता हूँ तस्वीरें
अपनी और उनकी

हैं वैसी ही
इसलिए वे लोग
मचाते हैं कागा-रोर —
’अलग कैमरे की ज़रूरत नहीं’
’अलग कैमरे की ज़रूरत नहीं’

मूल गुजराती से अनुवाद : जयन्त परमार