भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़र्द चेहरों से निकलती रौशनी अच्छी नहीं / सब्त अली सबा
Kavita Kosh से
ज़र्द चेहरों से निकलती रौशनी अच्छी नहीं
शहर की गलियों में अब आवारगी अच्छी नहीं
ज़िंदा रहना है तो हर बहरूपिए के साथ चल
मक्र की तीरा-फ़ज़ा में सादगी अच्छी नहीं
किस ने इज़्न-ए-क़त्ल दे कर सादगी से कह दिया
आदमी की आदमी से दुश्मनी अच्छी नहीं
जब मिरे बच्चे मिरे वारिस हैं उन के जिस्म में
सोचता हूँ हिद्द ख़ूँ की कमी अच्छी नहीं
गोश बर-आवाज़ हैं कमरे की दीवारें ‘सबा’
तख़लिए में ख़ुद से अच्छी बात भी अच्छी नहीं