भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़लील हो के तो जन्नत से मैं नहीं आया / दिलावर 'फ़िगार'
Kavita Kosh से
ज़लील हो के तो जन्नत से मैं नहीं आया
ख़ुदा ने भेजा है ज़िल्लत से मैं नहीं आया
मैं उस इलाक़ा से आया हूँ है जो मर्दुम-ख़ेज़
दिलाई लामा के तिब्बत से मैं नहीं आया
मुशाइरे में सुनूँ कैसे सुब्ह तक ग़ज़लें
के घर को छोड़ के फ़ुर्सत से मैं नहीं आया
इक अस्पताल में आया कोई ये कहती थी
ख़ुदा का शुक्र है सूरत से मैं नहीं आया
अभी हुदूद-ए-अदालत में कैसे दाख़िल हूँ
के इंतिज़ाम-ए-ज़मानत से मैं नहीं आया
तुम्हारे घर में मैं कूदा ज़रूर हूँ लेकिन
विसाल-ओसाल की नीयत से मैं नहीं आया