Last modified on 19 अक्टूबर 2015, at 22:10

ज़हर भरे हैं गीत मेरे / हेनरिख हायने

ज़हर भरे हैं गीत मेरे
हो सकते कैसे इतर ये ?
ज़हर दिया है भर तुमने मेरे
पुष्पित पल्लवित जीवन में ।

ज़हर भरे हैं गीत मेरे
हो सकते कैसे इतर ये ?
लोट रहे हैं साँप दिल पर मेरे ,
और थामे हूँ मैं तुम्हें, मेरी प्रिय ।।

मूल जर्मन से अनुवाद -- प्रतिभा उपाध्याय