भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़हर / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बारिश की तेज़ बौछार से
भीगते मकान
डरे से दिखते हैं
पेड़ों की अधोमुखी डालियाँ
शीश झुकाये

धरती देख रही है।
भय फैल गया है उनकी शिराओं में
क्योंकि
बारिश थमते ही
फिर से पीना होगा ज़हर
धुएँ का
इसीलिए पेड़ आज
झूमना भूल गया है
मानो
धुएँ का साँप
उसे डस गया है।