भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िंदगी जिस पर हँसे ऐसी कोई ख़्वाहिश न की / 'मुज़फ्फ़र' वारसी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िंदगी जिस पर हँसे ऐसी कोई ख़्वाहिश न की
घाव सीने में सजाए घर की आराइश न की

नुक्ता-चीनी पर मेरी तुम इतने बर-गश्ता न हो
कह दिया जो कुछ भी दिल में था मगर साज़िश न की

एक से हालात आए हैं नज़र हर दौर में
रुक गए मेरे क़दम या वक़्त ने गर्दिश न की

झुक गया क़दमों पे तेरे फिर भी सर ऊँचा रहा
आँख पत्थर हो गई जलवों की फ़रमाइश न की

लाख नज़रों को उछाला तू न आया बाम पर
साए सर पटख़ा किये दीवार ने जुम्बिश न की

मैं ने जिन आँखों के सीने में उतारा फिर गईं
ख़ुद को अपनाने की इस डर से कभी कोशिश न की

रह के महदूद-ए-वसाइल की 'मुज़फ़्फ़र' ने बसर
पाँव फैला कर कभी चादर की पैमाइश न की