भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िंदगी / मनोज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
जिन्दगी
रोटी खाने आए
आवारा कुत्ते को
रोज़ कुछा क्षण के लिए
अपना मित्र बनाने की तरह
खिड़की से आई
हवा के झोंकों से,
हिलाते जालों से
दीवाल पर उभरते
छाया-बिम्बों को
अपना लक्ष्य बनाने की तरह
यह ज़िंदगी है
रोटी और कुत्ते के बीच
हवा और जाले के बीच
भूख का नाम
बिम्ब का नाम
ऊर्जा का नाम
ज़िंदगी है.