Last modified on 25 मार्च 2021, at 06:59

ज़िन्दगी, इंजन बिना ही रेल / श्याम निर्मम

ज़िन्दगी, इंजन बिना ही रेल
ठेल, जितना ठेल सकता, ठेल !

पटरियाँ
बचपन-जवानी हैं
पास रहकर भी न मिल पातीं,
दूसरे का दुख समझती हैं पर
किसी से कह नहीं पातीं

है समस्या विष-बुझे शर सी ,
झेल, जितना झेल सकता झेल !

है, गरीबी —
टूटने का नाम
सुख लगाए कहकहों के दाम,
जब बिखरना ही नियति उसकी
फ़र्क़ क्या तब, हो सुबह या शाम
 
पापड़ों-सा हाल ख़स्ता है,
बेल, जितना बेल सकता, बेल !

है कभी —
जाना, कभी आना
चिन्तकों-सा इसे दुहराना,
आदमी है जन्म का प्यासा
मौत से कब रहा अनजाना

उम्र के अन्तिम पड़ाव पर,
खेल, जितना खेल सकता, खेल !