Last modified on 26 अप्रैल 2020, at 22:01

ज़िन्दगी उपहास बन गई / अनिल जनविजय

ज़िन्दगी उपहास बन गई
चन्द वर्षों में ताश बन गई ।

भूख और प्यास को समेटकर
शब्द में समास बन गई ।

पहनकर भी जिसको नंगे रहे
झीनी चादर का लिबास बन गई ।

छोटे-छोटे टुकड़ों में छपी हुई
एक मोटा उपन्यास बन गई ।

पहले थी मात्र एक घटना
अब पूरा इतिहास बन गई ।

सोचते थे ईख बन जाएगी
खोखला इक बांस बन गई ।

अन्धेरे से निकलने की जानिब
नए रास्तों की तलाश बन गई।